>
बेंगलुरु, 30 जुलाई, 2025: भारत की प्रमुख एनबीएफसी में से एक टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड फाइनेंशियल परिणाम प्रकाशित किए. कंपनी ने Q1 एफवाई26 के लिए ₹ 1,697 करोड़ की कुल आय की रिपोर्ट की, जो Q1 एफवाई25 से 6% की वृद्धि है और Q1 एफवाई26 के लिए टैक्स के बाद ₹ 181 करोड़ का निवल लाभ बताया, जो Q1 एफवाई25 से 29% की वृद्धि है. टीवीएस क्रेडिट ने Q1 एफवाई25 की तुलना में Q1 एफवाई26 में डिस्बर्समेंट में 12% की वृद्धि दर्ज की.
Q1 FY26 के महत्वपूर्ण बिंदु:
Q1 एफवाई26 में, टीवीएस क्रेडिट ने कंज़्यूमर फाइनेंसिंग में मज़बूत वृद्धि हासिल की और साथ ही सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में जोखिम संतुलन में अपना फोकस बनाए रखा. कंपनी प्रोडक्ट ऑफरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, कस्टमर अनुभव और ऑपरेशनल दक्षता को बढ़ाकर एक विविधीकृत पोर्टफोलियो बनाने पर काम कर रही है. इस अवधि के दौरान, टीवीएस क्रेडिट ने 16 लाख से अधिक नए कस्टमर को लोन डिस्बर्स किया, जिससे इसका कुल कस्टमर बेस 2 करोड़ से अधिक हो गया है.
टीवीएस क्रेडिट निरंतर वृद्धि पर ध्यान देते हुए मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने, प्रोडक्ट और वितरण को विस्तार देने, डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने, और कस्टमर अनुभव व संचालन कुशलता को बेहतर बनाने पर ध्यान देता रहेगा.
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के बारे में:
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड, आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड भारत की अग्रणी और विविध नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. पूरे भारत में 52,300 से अधिक टचपॉइंट के साथ, कंपनी का उद्देश्य भारतीयों को बड़ा सपना देखने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है. टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का नंबर वन फाइनेंसर और प्रमुख टू-व्हीलर, कंज़्यूमर ड्यूरेबल और मोबाइल फोन फाइनेंसर होने के कारण, टीवीएस क्रेडिट यूज़्ड कार लोन्स, ट्रैक्टर लोन और यूज़्ड कमर्शियल व्हीकल और अनसेक्योर्ड लोन सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. मजबूत आधुनिक तकनीकों और डेटा एनालिटिक्स से संचालित, कंपनी अब तक 2 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को सेवा प्रदान कर चुकी है.
मीडिया कॉन्टैक्ट:
टीवीएस क्रेडिट
पॉल एबेनेज़र
मोबाइल: +91 7397398709
ईमेल: paul.ebenezer@tvscredit.com
साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स