>
बेंगलुरु, 27 अक्टूबर, 2025: भारत की अग्रणी एनबीएफसी में से एक टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड ने आज, 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए अपने अनऑडिटेड फाइनेंशियल परिणाम प्रकाशित किए। कंपनी ने H1 FY25 की तुलना में H1 FY26 में डिस्बर्समेंट में 17% की वृद्धि दर्ज की. टीवीएस क्रेडिट ने H1 FY26 के लिए ₹3,481 करोड़ की कुल आय की रिपोर्ट की, जो H1 FY25 से 7% से अधिक है और H1 FY26 के लिए टैक्स के बाद निवल लाभ ₹385 करोड़ रहा, जो H1 FY25 से 28% अधिक है.
Q2 FY26 के महत्वपूर्ण बिंदु:
H1 एफवाई26 के महत्वपूर्ण बिन्दु:
एच1 एफवाई26 में, टीवीएस क्रेडिट ने जीएसटी 2.0 के कार्यान्वयन और उपभोक्ता उत्पादों की बढ़ी हुई बिक्री, मार्केट में गहरी पैंठ और मौजूदा भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़ी हुई मार्केट भागीदारी के कारण कंज़्यूमर और रिटेल फाइनेंसिंग में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की. कंपनी ने विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी में जोखिम- आधारित विकास पर अपना ध्यान बना रखा और साथ ही मौजूदा प्रोडक्ट को बढ़ाकर, प्रोडक्ट के वितरण का विस्तार करके, कस्टमर अनुभव और परिचालन दक्षता को बढ़ाकर एक विविध पोर्टफोलियो बनाने के लिए काम कर रही है. एच1 एफवाई26 के दौरान, टीवीएस क्रेडिट ने 25 लाख से अधिक नए कस्टमर को लोन डिस्बर्स किया, जिससे उनका कुल कस्टमर बेस 2.1 करोड़ से अधिक हो गया.
टीवीएस क्रेडिट मजबूत जोखिम प्रबंधन प्रथाओं को बनाए रखते हुए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने और कस्टमर के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का लाभ उठाने पर ध्यान देता रहेगा.
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड के बारे में:
टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज़ लिमिटेड, आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड भारत की अग्रणी और विविध नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. पूरे भारत में 55,300 से अधिक टचपॉइंट के साथ, कंपनी का उद्देश्य भारतीयों को बड़ा सपना देखने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है. टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के लिए नंबर वन फाइनेंसर और प्रमुख टू-व्हीलर, कंज़्यूमर ड्यूरेबल और मोबाइल फोन फाइनेंसर होने के कारण, टीवीएस क्रेडिट यूज़्ड कार लोन, ट्रैक्टर लोन, यूज़्ड कमर्शियल व्हीकल लोन और अनसेक्योर्ड लोन सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. मजबूत आधुनिक तकनीकों और डेटा एनालिटिक्स से संचालित, कंपनी अब तक 2.1 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को सेवा प्रदान कर चुकी है.
मीडिया कॉन्टैक्ट:
टीवीएस क्रेडिट
पॉल एबेनेज़र
मोबाइल: +91 7397398709
ईमेल: paul.ebenezer@tvscredit.com
साइन अप करें और पाएं नए अपडेट्स और ऑफर्स